Motorola Edge 50 Fusion : मोटोरोला ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Edge 50 Fusion के नाम से पेश किया गया है. इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च किया था. ये दोनों फोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए थे.

मोटोरोला का यह फोन 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन ने Redmi, Realme, Vivo, Samsung जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

Motorola Edge 50 Fusion की कीमत

इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं. 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 22 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो जाएगी. ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट पर 2 हजार रुपये की छूट का फायदा मिलेगा.

फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में आपको 6.7 इंच कर्व pOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है. फोन में Snapdragon 7s Gen 2 SoC का प्रोसेसर है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Android 14 OS आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है.          

कैमरा

Motorola Edge 50 Fusion में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें 50-megapixel Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

Motorola Edge 50 Fusion में 5,000mAh की  बैटरी मिल रही है, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है. इसमें Bluetooth 5.2, ड्यूल SIM का सपोर्ट भी आपको मिल रहा है. फोन का वजन 174.9 ग्राम है.