नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों और बेहतर सुविधा देने के लिए DMRC लगातार प्रयास कर रहा है. मेट्रो की बढ़ती व्यस्तता को देखते हुए सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने अब अपनी एक लाइन का विस्तार करने की योजना बनाई है, जो कि सेंट्रल विस्टा तक जाएगी. मौजूदा वक्त में डीएमआरसी 286 मेट्रो स्टेशनों के साथ 391 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क का संचालन कर रहा है. अपने चौथे चरण के विस्तार के हिस्से के रूप में डीएमआरसी तीन अलग-अलग गलियारों में 65 किलोमीटर नई लाइनों के निर्माण में लगा हुआ है.

शराब के शौकीनों को नहीं मिल सकेगी छूट, जानें आबकारी विभाग का नया आदेश

 

पूरा कॉरिडोर होगा अंडरग्राउंड

दिल्ली मेट्रो और सीपीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. वहीं ज्ञापन समझौते के अनुसार, डीएमआरसी मेट्रो लूप के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता के साथ-साथ फिनिशिंग और सेवाओं के कार्यों को अंजाम देगा. मौजूदा मेट्रो नेटवर्क को नए केंद्रीय सचिवालय भवनों से जोड़ने के लिए कॉरिडोर, जो सेंट्रल विस्टा एरिया पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में आएगा. वहीं यह मेट्रो लूप कॉरिडोर करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा. दिल्ली मेट्रो में सुबह और शाम प्रति घंटे 20,000 यात्रियों की व्यस्ततम मांग की अपेक्षा करते हुए योजना बनाई जा रही है. पूरा कॉरिडोर अंडरग्राउंड होगा.

दिल्ली में चौबीसों घंटे मिलेगा साफ पानी, CM केजरीवाल ने यमुना में आए मानसून के पानी को स्टोर करने और उसे शुद्ध कर घरों तक पहुंचाने का बनाया रोडमैप

 

MoU के अनुसार इस तरह करना होगा रखरखाव

MoU के अनुसार, डीएमआरसी प्लेटफॉर्म, सपोर्ट सर्विसेज और रखरखाव जैसी सुविधाओं के आकार के साथ-साथ पटरियों और सुरंगों के क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर संरेखण (horizontal and vertical alignment) को अंतिम रूप देने के अलावा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा. डीएमआरसी परियोजना के लिए विस्तृत डिजाइन सलाहकार भी नियुक्त करेगा, जबकि सीपीडब्ल्यूडी बुनियादी सिविल संरचना निर्माण कार्य करेगा, डीएमआरसी नियंत्रण प्रणाली, सिग्नल सिस्टम, ट्रैक कार्य, रोलिंग स्टॉक, विद्युत और रखरखाव कार्यों आदि के डिजाइन और निर्माण सहित अन्य सभी परिष्करण और सेवा कार्यों को निष्पादित करेगा.