राजस्थान का नाम आते ही मन में ख्याल आने लगते हैं रेगस्तान, चिलचिलाती धूप, गर्मी के ख्याल आने लगते हैं जो कि सही भी हैं. लेकिन राजस्थान विविधताओं का प्रदेश हैं जहां जलवायु में भी विविधता हैं और प्रदेश का एक हिस्सा ऐसा हैं जो हिल स्टेशन के तौर पर जाना जाता हैं और यहां कड़ाके की ठंड भी पड़ती हैं. हम बात कर रहे हैं Mount Abu की जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहौल की वजह से इस राज्य का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

गर्मियों और मानसून में भी यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता हैं. Mount Abu हरे भरे जंगलो से घिरा हुआ है जो पर्यटकों के लिए काफी अच्छा है. आज हम आपको Mount Abu के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप घूमने जाएं तो जरूर देखें. तो आइए जानते हैं माउंट आबू की इन जगहों के बारे में. Read More – इन चीजों से तैयार करें Tasty Raita, बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद …

गौमुख मंदिर

राजस्थान के माऊंट आबू क्षेत्र में कई खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. जिनमें गोमुख मंदिर Mount Abu का एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में माना जाता है. इस मंदिर के आस पास हरे भरे जंगल और पहाड़ियों का मनोरम दृश्य सैलानिओं को आकर्षित करता है. इस मंदिर के परिसर में गाय की एक मूर्ति है जिसके सिर के ऊपर प्राकृतिक रूप से पानी की धारा बहती रहती है, इसी कारण इस मंदिर को गोमुख मंदिर कहा जाता है. गौमुख मंदिर संत वशिष्ठ के समर्पण में बनाया गया था.

दिलवाड़ा जैन मंदिर

दिलवाड़ा जैन मंदिर राजस्थान की अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित जैनियों का सबसे लोकप्रिय और सुंदर तीर्थ स्थल है. इस मंदिर का निर्माण 11 वीं और 13 वीं शताब्दी के बीच वास्तुपाल और तेजपाल ने किया था. दिलवाड़ा मंदिर अपनी जटिल नक्काशी और हर से संगमरमर की संरचना होने की वजह से प्रसिद्ध है. यह मंदिर बाहर से बहुत ही साधारण दिखाई देता है लेकिन जब आप इस मंदिर को अंदर से देखेंगे तो इसकी छत, दीवारों, स्तंभों पर बनी हुई डिजाइनों को देखते ही आकर्षित हो जाएंगे. जैनियों का तीर्थ स्थल होने के साथ ही यह मंदिर एक संगमरमर से बनी एक ऐसी जादुई संरचना है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है.

अर्बुदा देवी मंदिर

अर्बुदा देवी का मंदिर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित काफी पवित्र मंदिर है. जहां पहुंचे के लिए आपको 365 सीढ़िया चढ़नी पड़ेगी यहाँ मंदिर खुद एक चट्टानी चट्टान के अंदर एक छोटे से गुफा में मौजूद है. अर्बुदा देवी को राजस्थान के वैष्णो देवी के रूप में भी जाना जाता है ऐसा कहा जाता है की माता का अधर यहाँ गिरा गया था और मध्य हवा में लटके होंने से इसे अधर देवी के नाम से जाने लगा. इसके पास में ही स्थित है दूध बावड़ी जिसके पानी में कहते है की जादुई शक्तियां है, तो इसे भी आपको जरुर देखना चाहिए. Read More – Today’s Recipe : लंच या डिनर में Try करना है कुछ अलग, तो बनाएं पंजाबी स्टाइल Missi roti …

वाइल्डलाइफ सैन्चुरी

अगर आप Mount Abu के सुन्दर जीव जन्तु और प्राकृतिक सुन्दरता को करीब से देखना चाहते है. तो यहाँ की वाइल्डलाइफ सैन्चुरी जरुर पधारे हरियाली से गिरे होने के अलावा यह अभयारण्य अपने तेंदुए, भेडिये और जंगली बिल्ली जैसे वन्य जीव के लिए जानी जाती है. यहाँ पर करीब 820 पौधों की प्रजातियाँ है इसके अलावा यहाँ देसी और माइग्रेट पक्षियों की करीब 250 से अधिक प्रजातियाँ है. वाइल्डलाइफ सैन्चुरी माउंट आबू आने वाले पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह मानी जाती है.

टॉड रॉक

टॉड रॉक को Mount Abu के शुभंकर के रूप में जाना जाता है, यह चट्टानों से बनी एक बहुत ही अद्भुद जगह है जहां पर आपको बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने को मिलेंगी. टॉड रॉक माउंट आबू आने वाले सभी पर्यटकों के द्वारा सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली जगह है. आसपास की झील और हरे भरे पहाड़ी क्षेत्रों के आकर्षक दृश्यों को देखने के लिए आप यहाँ चट्टान पर चढ़ सकते हैं और अपने कैमरा की मदद से कुछ लुहावने दृश्यों को कैद कर सकते हैं.

सनसेट पॉइंट

Mount Abu से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित सनसेट पॉइंट पर्यटकों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है. इस जगह की खासियत यह है की जब पहाड़ियां सूर्य की सुनहरी किरणों से ढक जाती है, तब सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यह जगह नेचर लविंग लोगों के लिए बहुत ही खास है क्योंकि यहाँ की शांत वातावरण और दिलकश नजारा काफी आकर्षित होता है. पर्यटक यहाँ सूर्यास्त के समय अपनेकैमरे में इस दृश्य को जरूर कैद करते हैं.