रायपुर. पर्वतारोही हेमंत गाडेश्वर ने लद्धाख केसबसे ऊँची चोटी फतह कर तिरंगा फहरा दिया. चोटी से उन्होंने गरीब छात्रों को किताबें दान करने की अपील भी की. हेमंत गाडेश्वर छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्वतारोही हैं. कोरबा जिला के पर्वतारोही हेमन्त गाडेश्वर ने माउंट स्टॉक कांगड़ी फतह की है. जो लेह लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी है. जिसकी ऊंचाई लगभग 6153 मी. है.
हेमन्त ने कोरबा पुलिस विभाग द्वारा दिया हुआ तिरंगा को स्टॉक कांगडी में फहराया. चोटी पर चढ़कर उन्होंने चरामेति फाउंडेशन के तरफ से भारतवासियों से गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए अपनी किताबें दान करने अपील भी की.
आपको बता दें कि हेमन्त गाडेश्वर पर्वतारोही के साथ अच्छे समाज सेवक भी हैं. चरामेति फाउंडेशन में राज्य क्रीड़ा प्रभारी के रूप में वे बच्चों को पर्वतरोहण व खेल के बारे में सदैव जागरूक करते रहते हैं. इससे पूर्व हेमन्त ने गत वर्ष 2016 में CB-9 पर्वत पर जाकर तिरंगा लहराया था, हेमन्त की टीम CB-9 पर्वत में फतह करने वाली विश्व में द्वितीय टीम थी.
हेमन्त 2016 में छत्तीसगढ़ के सबसे पहले पर्वतारोही बने थे जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा ऊंचाई 6018 मी. CB-9 फतह की है. चरामेति फाउंडेशन, सरस्वती उ.मा. विद्यालय, समस्त दीपका-कोरबा के मित्रगण, व लोगो ने हेमन्त के इस उपलब्धि पर फोन से बधाइयां प्रेषित की है. हेमन्त 5 अक्टूबर को कोरबा वापस लौट रहे हैं.