सुरेंद्र जैन, धरसींवा. सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम विकास संघर्ष समिति धरने पर बैठे है. ग्रामीणों का यह धरना छह दिन हो गए, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है. इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ लगा है. अब आंदोलनकारियों ने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.
आरोप है कि ग्राम पंचायत बंगोली में सरपंच-सचिव द्वारा किये गए अनियमितताओं व पद के दुरुपयोग करने का मामला जांच में सही पाया गया. इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई. इससे नाराज होकर छह दिन पूर्व से संघर्ष समिति ने आंदोलन धरना शुरू किया है.
समिति के द्वारा धरने के माध्यम से मुख्य रूप से दस मांगों को उठाया गया. समिति संस्थापक नरोत्तम शर्मा ने धरने को समबिधित करते हुए कहा कि पंचायत से लेकर ब्लाक, जिला पंचायत और भ्रष्ट राजनेता, शासन प्रशासन और भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत चल रही है जो वसूली योग्य राशि को वसूल न कर महज खाना पूर्ति करने में लगा हुआ है.
धर्मेंद्र बैरागी ने कहा कि इन मांगों पर 18 नवम्बर को शासन के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर समिति और समस्त ग्रामवासी धरना के साथ ही 20 नवंबर को चक्काजाम करने को बाध्य होंगे. धर्मेन्द्र बैरागी और धरना का समर्थन देने वाले ग्रामीणों की मुख्य मांग सरपंच, सचिव सहित भृष्टाचारियों को बचाने के लिए अपराध दर्ज की मांग की जा रही है. सभी मांग जायज हैं.