दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा तहसील कार्यालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में अचानक एक समर्थक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गाली गलौच शुरू कर दी। फिर क्या था भरी सभा में झूमा झटकी शुरू हो गई। यह तमाशा पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में होता रहा। इस दौरान माहौल बिगड़ता देख उपस्थित विधायक सुनीता पटेल ने मौजूद लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

माहौल इतना खराब हो गया कि विधायक की मौजूदगी में गाली गलौच शुरू हो गई और विधायक भड़क उठी। देखते ही देखते पूरा आंदोलन दो गुटों में तब्दील हो गया। बमुश्किल पुलिस प्रशासन द्वारा जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया।

बताया जाता है कि ग्राम जमाड़ा की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था। इसी दौरान तहसील कार्यालय के भीतर वाद विवाद हो गया। विधायक ने एसडीएम कार्यालय के सामने हुए विवाद को प्रशासन की नाकामी बताया।

सड़क हादसे में शिक्षक और बेटी की मौत: बाइक पर पलटा खाद से भरा ट्रक का ट्रॉला, पत्नी गंभीर, इधर रॉन्ग साइड से आ रही मोपेट सवार युवतियों ने युवक को मारी टक्कर, विरोध करने पर दी गालियां, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus