कुमार इंदर, जबलपुर। इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे वाहन चालकों की चिंता बढ़ गई है। इसी से जुड़ी एक घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आई है जहां चलती ओला गाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई।  

7 साल की मासूम को जिंदा जलाया: पत्नी को घर लाने मायके गया था आरोपी, विवाद के बाद दिया वारदात को अंजाम

अब्दुल रहमान नाम का युवक तिलवारा घाट नारायणपुर का रहने वाला है जो अपनी बेकरी से काम करके घर वापस जा रहा था। इस दौरान किसी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसकी बाइक से धुआं निकल रहा है। अब्दुल रहमान ने गाड़ी रोककर एक किनारे लगई। धीरे-धीरे उसकी गाड़ी ने आग पकड़ ली और पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। युवक ने बताया कि 4 महीने पहले उसने 1 लाख 76 हज़ार रूपए में यह गाड़ी खरीदी थी लेकिन उसे आग लगने का कारण समझ नहीं आ रहा है। इस हादसे में गाड़ी चालक की जान तो बच गई लेकिन एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के इस्तेमाल में आग लगने का खतरा सामने आया है।

Paytm मैनेजर ने की आत्महत्या: ससुराल में फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह चलती गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि अन्य कई राज्यों से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का मामला सामने आ चुका है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। सरकार ने भी इसे बढ़ावा दिया है जिसके बाद इसकी बिक्री में काफी उछाल हुआ है। लेकिन इस तरह की घटनाओं के बाद कंपनियों को भी इसकी सुरक्षा को लेकर विचार करना चाहिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H