भुवनेश्वर. ओडिशा के सुंदरगढ़ वनक्षेत्र के हेमगिर रेंज में बेहद दुर्लभ माने जाने वाला ब्लैक पैंथर देखा गया है. यहां वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में एक ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई है, ये पूरी तरह स्वस्थ्य नजर आ रहा है. एक तस्वीर में ये अपनी मां के साथ नजर आ रहा है. इसकी मां सामान्य रंग में है. अधिकारियों का मानना है कि कुछ जैविक कारणों की वजह से बच्चे का रंग काला हो गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने तमाम तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद इस बात की पुष्टि की है कि यह एक काला चीता ही है.
वन्य जीव विभाग को इलाके में कई बार ब्लैक पैंथर के मौजूद होने की खबरें मिलती रही हैं. खासतौर से भंजानगर के कालीकंबा संरक्षित वन और नवारंगपुर के वन क्षेत्र में लेकिन यह पहली बार है जब कैमरे में उसकी गतिविधी कैद हुई है.ओडिशा के मुख्य वन्यजीव अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने Lalluram.com से इसकी पुष्टि भी की है.
इस ब्लैक पैंथर की तस्वीर को देखकर लोग ‘जंगलबुक’ के मशहूर पात्र बघिरा की याद आ गई है. इस कार्टून फिल्म के हीरो मोगली का दोस्त रहता है बघिरा. इस फिल्म के जरिए बघिरा दुनियाभर के लोगों के मानस पटल पर जगह बना चुका है. अब उसकी तस्वीर सामने आई है, तो लोगों का रोमांचित होना स्वाभाविक है