भोपाल/बालाघाट। बालाघाट जिले के चिन्नौर धान की सुंगध से अब सिर्फ जिला और मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे दुनियाभर के बाजार में महकेगा. इसका कारण यह है कि चिन्नौर प्रजाति के धान को जीआई टैग मिला है. जिसकी घोषणा सरकार ने बुधवार की. जीआई टैग मिलने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुशी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें ः कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली हींग, यहां नकली हींग के शक में पड़ा खाद्य विभाग का छापा
दरअसल, 2019 में कृषि विभाग बालाघाट ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, हैदराबाद में जीआइ-टैग (Geographical Indication) के लिए दावा किया था. महाराष्ट्र ने भी जीआइ-टैग के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया था. हालांकि परिषद ने मध्य प्रदेश के चिन्नौर को ही जीआइ-टैग की अनुमति दी. राज्य सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा की. अब यह किस्म दुनियाभर में बालाघाट के साथ मध्य प्रदेश को भी खास पहचान देगी.
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: MP में रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप, 3 बच्चों की हुई मौत
बता दें कि राज्य सरकार की ब्रांडिंग के बाद दुनियाभर के बाजार में चिन्नौर की सुगंध और स्वाद का जायका भी बढ़ेगा. इसका रकबा बढ़ाने के साथ ही अब किसान उत्पादन बढ़ाने आगे आएंगे. यह ऊंची किस्म ऊंचे दामों पर बिकेगी. यह कृषि सेक्टर में प्रदेश का पहला जीआई टैग है. जिससे बालाघाट को धान के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को मिला अब ‘दिग्गी’ का भी साथ, टिकट मिलना तय!
बता दें कि जिले के 25 ग्रामों में किसानों द्वारा उत्पादित चिन्नौर चावल अपने विशिष्ट गुणों के कारण प्रसिद्ध है. प्रदेश के धान उत्पादक जिले की यह खास किस्म है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाने के लिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया था. चिन्नौर के चावल की खासियत इसकी महक और स्वाद है. उन्नत किस्म की इस धान के चावल के भीगने के बाद की खुशबू और पकने के बाद की मिठास का गजब स्वाद है.
इसे भी पढ़ें ः हैवानियतः MP में दिव्यांग नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में 4 नाबालिग
बालाघाट के चावलों को मिला Geographical Indication (GI) Tag प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इससे यहां के चावलों को वैश्विक बाजार में उचित स्थान और दाम मिलेगा, व इसका लाभ हमारे किसानों को मिलेगा। https://t.co/vpTKWPYgAp
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 30, 2021
जीआई टैग मिलने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ”बालाघाट के चावलों को मिला Geographical Indication (GI) Tag प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इससे यहां के चावलों को वैश्विक बाजार में उचित स्थान और दाम मिलेगा, व इसका लाभ हमारे किसानों को मिलेगा.”
इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक