भोपाल/धार। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने जुए के फड़ में छापा मार कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। धार जिले में अवैध जुए-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 आरोपियों को पकड़ा है। जिनके पास से 1 लाख 69 हजार नगद और 30 मोबाइल जब्त किया गया है।

जवान बताकर करा दी अधेड़ से शादी: शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अब न्याय की गुहार लेकर जनसुनवाई पहुंची 23 साल की पीड़िता

भोपाल में 10 जुआरी गिरफ्तार

दरअसल भोपाल के गौतम नगर से क्राइम ब्रांच ने जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 30 हजार 900 रुपए जब्त किया है। पुलिस को लगातार जुआ खेलने के शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की गई।

धार में भी जुए के फड़ पर कार्रवाई

वहीं, धार जिले में भी पुलिस ने जुए के फड़ पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर और उज्जैन जिले के जुआरी सादलपुर क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे। सूचना पर साइबर क्राइम ब्रांच, थाना यातायात, थाना सादलपुर, थाना नौगांव ने दबिश दी। पुलिस ने कुल 26 आरोपियों से 1,69,000 रुपए 30 मोबाइल फोन जब्त किया है।

चार सौ बीसी ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार: मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को बताया SDM, शादी का झांसा देकर ठगे 10 लाख

भोपाल में पहले भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी भोपाल क्राइम ब्रांच ने जुआ खेलते हुए 12 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था। टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कबीटपुरा इलाके में एक व्यक्ति अपने घर में बैठ कर लोगों को जुआ खिला रहा है। सूचना के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम वहा पहुंची और मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते हुए घर में अंदर आई। पुलिस ने मौके से जुआरियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 91 हजार सात सौ रुपए और 3 ताश की गड्डी जब्त की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus