कमल वर्मा, ग्वालियर: मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हैरान करने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्वालियर में एक परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक वह चार पेपर भी दे चुका था। केंद्र अध्यक्ष की सूचना पर हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के साथ मूल परीक्षार्थी को भी हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी।
युवक दसवीं कक्षा के चार पेपर दे चुका था। दरअसल, परीक्षा केंद्रों की जांच करने पहुंची टीम ने सीबीएस कान्वेंट स्कूल परीक्षा केंद्र पर जांच की तो यहां आदित्य परमार के नाम पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को देखकर टीम को शक हुआ। जब उन्होंने पूछताछ की तो परीक्षार्थी ने बताया कि वह खुद ही आदित्य परमार है। लेकिन जब फोटो मिलान हुआ तो फिर यह फर्जी युवक पकड़ में आ गया।
बंदूक की नोक पर लहसुन की रखवाली: फसल की निगरानी के लिए किसानों ने रखे चौकीदार, तो कहीं लगाए CCTV
आदित्य की जगह परीक्षा देने वाला छात्र निकला संजय पाल
आदित्य की जगह परीक्षा देने वाला युवक संजय पाल निकला। केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर हजरा थाने में केस दर्ज किया गया। फर्जी परीक्षार्थी संजय पाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में मूल परीक्षार्थी आदित्य परमार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। संजय पाल ने बताया कि उसका दोस्त आदित्य परमार बीमार था इसीलिए दोस्त की जगह वह परीक्षा देने चलाया गया था। अब तक उसने चार पेपर दे दिए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इस नेटवर्क में क्या और लोग शामिल है इसकी भी पड़ताल की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक