राजनीतिक पार्टियां मिशन-2023 की तैयारियों में जुट गईं हैं. अगले साल कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले नेताओं के लिए बुरी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने कुछ नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया है. अब वो नेता तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं को तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव लड़ चुके 11 प्रत्याशियों पर इलेक्शन कमीशन ने सख्त कदम उठाया है. इलेक्शन कमीशन ने नेताओं पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद का चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.

अपनों से घिरी सरकार! पूर्व मंत्री विश्नोई ने सरकार को दी नसीहत, बोले- गांव-गांव बिक रही शराब रोके, बुलडोजर के मुकाबले मिलेगा ज्यादा वोट

11 नेता पर चुनाव आयोग का शिंकजा

जानकारी के मुताबिक 11 नेता अगले तीन साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. खर्च का ब्योरा नहीं देने पर चुनाव आयोग ने सभी नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया है. अयोग्य घोषित किए गए नेताओं में आम आदमी पार्टी, सपाक्स, अनारक्षित समाज पार्टी सहित निर्दलीय शामिल है. निर्वाचन के बाद 30 दिन के अंदर चुनावी खर्चे की जानकारी देनी होती है.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनाः राजधानी भोपाल में होर्डिंग्स लगाकर सीएम शिवराज को दी बधाई, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ पर कसा तंज

ये नेता नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

इससे पहले इन नेताओं को नोटिस दिया गया था. उसके बावजूद भी कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद इलेक्शन कमीशन को सख्त निर्देश देने पड़े. जो नेता चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उनमें करैरा के अर्जुन लाल, सतना के रामोराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, श्याम अहिरवार, शशांक सिंह, मैहर के शिवम पांडेय, देवतालाब के गौरीशंकर साकेत और खुरई निर्वाचन क्षेत्र के अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश और राधे अहिरवार शामिल हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus