कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोगों की परेशानी का सबब बने इनफील्ड के मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर एसपी टीके विद्यार्थी ने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह के साइलेंसर किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह लोगों के साथ दुकान संचालकों के लिए भी चेतावनी है कि किसी भी हाल में ना तो ऐसे साइलेंसर लगाए जाए और ना ही ऐसे साइलेंसर बेचे जाएं. एसपी ने कहा कि ऐसे साइलेंसर बेचने वालों के खिलाफ 1 लाख रूपए तक का जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है. इसी कड़ी में एसपी ने कार्रवाई को लेकर बताया कि जबलपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुलेट गाड़ी में लगे 55 साइलेंसर को निकाल गाड़ियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. बुलेट गाड़ी के शोरूम भी छापामार 87 साइलेंसर जब्त किए गए हैं.

हेल्मेट पहने और पहनाए

एसपी टीके विद्यार्थी ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और उससे होती मौत पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह हम सब लोगों का कर्तव्य है कि हम खुद भी हेलमेट पहने, अपने परिवार को लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए कहे और अपने पड़ोसियों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें. एसपी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे भविष्य में हेलमेट वैन चलाने की योजना है जिसमें हम मौके पर ही चालान काटने के साथ लोगों को हेलमेट देंगे और कोशिश होगी कि हमारे हेलमेट बाजार में मिलने वाले आम हेलमेट से बेहतर और सस्ते भी हो.

3 दोषियों को फांसी की सजा: पुरानी रंजिश को लेकर की थी दंपति की हत्या, बेटे पर भी किया था हमला

शोहदों की अब नहीं खैर

महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेड़खानी को रोकने और असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने जबलपुर पुलिस द्वारा शक्ति टास्क फोर्स के गठन के बाद अब जबलपुर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 7587632990 के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शहर की महिलाएं और युवतियां असामाजिक की हरकतों और उन्हें परेशान करने वाले सिरफिरे लोगों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचा सकती है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए जबलपुर के पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि शक्ति टास्क फोर्स के गठन के साथ ही अब हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और इसका संचालन जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाएगा.

25 अप्रैल को डिलीवरी, 27 को नवविवाहिता की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में किया हंगामा, एक साल पहले हुई थी शादी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus