कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (JABALPUR) जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 3 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर दंपति की नृशंस हत्या की थी।

पिता-पुत्र की गाड़ी से कुचलकर हत्या: पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

मामला 14 जून 2021 का है। जबलपुर के साईं नगर में पुरानी रंजिश को लेकर रवि, राजा और विनय कुशवाहा ने मिलकर पुष्पराज और नीलम को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों ने रात करीब 10 बजे चाकू से गोदकर वारदात को बेरहमी से अंजाम दिया था। यही नहीं आरोपियों ने मृतकों के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था। हालांकि लंबी इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी। दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरक्षक ने युवती का अपहरण कर किया रेप: परिजनों पर एक महीने तक बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप, 9 लोगों पर FIR

पुलिस ने मामले की विवेचना कर अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया। आज इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई।

जेलर के खिलाफ जेल कर्मियों ने खोला मोर्चा: डीजी और जेल मंत्री को भेजी शिकायत, पति द्वारा कैदियों से वसूली करवाने के लगाए आरोप

पुलिस टीम पर जानलेवा अटैक: बदमाश को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर लाठी-पत्थरों से हमला, TI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus