बीडी शर्मा, दमोह. अबी हाल ही में हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. 13 लोगों की मौत से हर कोई सिहर गया था, लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के दमोह में भी एक घटना सामने आई है. जहां सुतली बम फटने से दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

आदिवासी युवक पर अत्याचार का मामला: पूर्व विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित का भी आया बयान

दरअसल, पूरी घटना दमोह जिले के नरसिंहगढ़ की है. जहां सुतली बम फटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों ने डॉक्टर को बताया कि वह आग तापते समय सुतली बम पैकेट से निकलकर हवा में उछालकर फोड़ रहे थे, तभी अचानक पैकेट आग में गिर गया और सभी बम ब्लास्ट हो गए. जिससे वह दोनों घायल हो गए हैं.

कैफे में कंडोम: Valentine’s Week में चल रहा था ये काम, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप

जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर मनीष संगतानी ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार शुरु कर दिया है. उनके शरीर में कई जगह चोटों के निशान हैं. दोनों युवकों की पहचना नरसिंहगढ़ निवासी आकाश (27) और ओमकार के रूप में हुई है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H