शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में नशे खिलाफ पुलिस इस समय ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. छिंदवाड़ा जिले में भी लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिलने पर 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है. छिंदवाड़ा में ही गांजा तस्करी करते 2 महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीहोर जिले में 13 पेटी अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

टीआई के प्रतिवेदन पर कार्रवाई

मामला मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी का है. थाना प्रभारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार इन पुलिसकर्मियों पर अपराधियों से सांठगांठ करने का आरोप था. जिसकी जांच तत्काल की गई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से छिंदवाड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आने की उम्मीद की जा रही है.

कल ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण: VIP हस्तियों का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू, सांसद जयाप्रदा ने परिवार समेत बाबा महाकाल का किया पूजन, इधर इंदौर पहुंचे कैलाश खेर

गांजे के दो महिला तस्कर गिरफ्तार

इधर छिंदवाड़ा जिले में ही नशे के अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 2 महिलाओं को गांजा के साथ पकड़ा है. चौरई और परासिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है.

सेल्फी की सनक VIDEO: फोटो लेने उफनते तालाब के बेस्ट बीयर पर पहुंचा युवक, ऐसी लापरवाही पड़ सकती है भारी

इछावर पुलिस ने 41 हजार रुपये की अवैध शराब किया जब्त

अनिल मालवीय,इछावर(सीहोर)। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं. इसी बीच सीहोर पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के मार्गदर्शन में इछावर थाना पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर छापामार कर करीब 41 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

बता दें कि इछावर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं द्धारा बिना लाईसेंस के अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है. थाना प्रभारी ऊषा मरावी द्धारा सूचना पर पुलिस बल के साथ नयापुरा, दतार नगर, सिराडी सहित खेरी रोड पर छापामार कर देशी शराब की 13 पेटियां जब्त की हैं. जिसकी किमत करीब 41 हजार रुपये बताई जा रही है. 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus