कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में वोटर लिस्ट में 43 हजार से ज्यादा संदिग्ध वोटर सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। दरअसल, चुनाव के लिए जिले की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट को सॉफ्टवेयर से मिलान किया गया। तो लिस्ट में ग्वालियर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 43734 मतदाता संदिग्ध पाए गए हैं।

11वीं के छात्र ने खुदकुशी: लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सॉफ्टवेयर ने इन मतदाताओं को एक जैसे मिलते जुलते चेहरे के आधार पर संदिग्ध माना है। वहीं 40 मतदाता ऐसे भी हैं, जिनके नाम, पिता के नाम और पते एक ही पाए गए हैं, इतनी बड़ी तादाद में संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय इसके वेरिफिकेशन में जुट गया है। सबसे ज्यादा 11 हजार संदिग्ध मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। वहीं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी दस हजार के करीब संदिग्ध मतदाता सामने आए हैं।

MP: महिलाओं से बदसलूकी करना रेंजर को पड़ा भारी, CCF ने किया सस्पेंड

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि जिले की वोटर लिस्ट में जो संदिग्ध मतदाता मिले हैं उनके वेरिफिकेशन का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और बूथ लेबल ऑफिसर मिलकर सत्यापन का काम कर रहे हैं। सत्यापन के बाद बचे हुए संदिग्ध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है। 4 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी, उससे पहले सभी दावे आपत्ति और संदिग्ध मतदाताओं के मामले में सत्यापन किया जाएगा।

दुल्हन को पसंद नहीं आया Makeup, ब्यूटीशियन पर FIR: परिजन बोले- बातचीत के अनुसार नहीं किया मेकअप, समाज में हुई बदनामी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus