शब्बीर अहमद,भोपाल। अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) का 48वां संस्करण का आयोजन किया जाएगा. बीपीआरएंडडी की आईजी अनुपमा निलेकर चंद्रा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकैडमी (CAPT) में 22 और 23 अप्रैल को आयोजन होगा. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे. राज्यपाल मांगू भाई पटेल कार्यक्रम का समापन करेंगे.

जिसे बेइंतहा प्यार किया, उसी ने धोखा दिया: पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पति को जीने नहीं दिया, खौफनाक सुसाइड VIDEO और नोट लिखकर की खुदकुशी, 14 साल पहले की थी लव मैरिज

इस अयोजन में पहली बार पुलिस बलों/इकाइयों, सामाजिक वैज्ञानिकों, फोरेंसिक विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों के साथ-साथ सुधारात्मक प्रशासन विभाग के अधिकारी शमिल हो रहे हैं. अयोजन का उद्देश्य भारतीय पुलिस के लिए सामयिक विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक पवन श्रीवास्तव, पीआईबी के महानिदेशक प्रशांत पाठराबे भी मौजूद रहे.

Big Breaking: सेंट्रल एक्साइज का सुपरिंटेंडेंट रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बात के लिए मांगी थी 10 लाख घूस, 6 लाख में तय हुई थी बात

बता दें कि 22 अप्रैल को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर भोपाल में होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौर की कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है. सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. अमित शाह की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट, लाल परेड ग्रांउड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस, बीजेपी मुख्यालय पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. ड्रोन, सीसीटीवी सर्विलांस से भी नजर रखी जाएगी. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus