दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के साईखेड़ा थाना अंतर्गत दूधी नदी के तुमडा घाट पर नहाने गए 6 युवकों में पांच युवक डूब गए। डूबे गए युवकों को साईखेड़ा पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से ढूंढने की कोशिश कर रहा है। यह घटना 3 से 4 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले सभी युवा नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले डूमरगांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि डूबने वालों में दीपेश चौधरी उम्र 14 साल, अनिकेत चौधरी उम्र 17 साल, समीर वंशकार उम्र 16 साल, करन अहिरवार उम्र 17 साल, किशन अहिरवार उम्र 17 साल बताई जा रही है।

MP में यात्रियों से भरी बस पलटी: एक मासूम समेत 2 की मौत, 20 से अधिक घायल

वहीं इन लोगों के साथ में गया राजा चौधरी नहाने नहीं गया था। नदी के घाट के पास बैठा था और उसने पुलिस के समक्ष प्रत्यक्षदर्शी के रूप में पूरी घटना की जानकारी दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक डूबने वाले युवकों को कोई पता नहीं चल सका हैं। पुलिस, प्रशासन, गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों की तलाश जारी है।

तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत

दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के अधीनस्थ ग्राम कुमरई में एक 14 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह कुमरई ग्राम निवासी नवमी कक्षा का छात्र सोजल उर्फ आशिक पिता लखन गौड़ 14 वर्ष गांव के बाहर केकरा रोड पर खेत में बने तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया।

MP में भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, ड्यूटी से लौट रहे दो एसआई समेत एक कांस्टेबल की मौत, दो गंभीर 

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे और तहसीलदार ऋषि गौतम मौके पर पहुंचे। सागर से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। स्थानीय नागरिकों व एसडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को बरामद किया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus