पवन राय, मंडला/ दीपक कौरव, नरसिंहपुर। MP Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मंडला में यात्रियों से भरी बस पलट गया। वहीं नरसिंपुर में डंपरकी टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

मंडला में कान्हा नेशनल पार्क के पास पलटी बस 

मध्य प्रदेश के मंडला में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कान्हा नेशनल पार्क के पास टाटरी कामता के बीच कैलाश ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वही हादसे के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामला टाटरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 35 यात्रियों से भरी बस बालाघाट के बैहर से मंडला आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। 5 घायलों को 108 एम्बुलेंस से बम्हनी अस्पताल पहुंचाया। 4 यात्री खुद निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचे। चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी के अनुसार किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गाडरवारा एनटीपीसी से फ्लाई ऐश ढोने वाले डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कौड़ियां निवासी दीपक धानक की मौके पर मौत हो गई। वहीं आकाश धानक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों युवक नर्मदा नदी के ककरा घाट से स्नान करके अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान झिरना गांव के पास यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक और घायल के परिजनों को आर्थिक देने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। साथ ही ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर दी। गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। एक टीम वाहन चालक की तलाश में है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H