कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में केंद्र की योजनाओं विशेषकर कौशल विकास कार्यक्रम का हवाला देकर दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को क्राइम ब्रांच और मुरार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से गिरफ्तार किया है. शातिर ठग मेहंदी हसन के खिलाफ ग्वालियर पुलिस ने 7000 का इनाम घोषित कर रखा था. इधर थाटीपुर थाना इलाके में चोरी के दो बड़े मामलों को सुलझाते हुए पुलिस ने चोर गैंग गिरोह के तीसरे सदस्य को भी दबोच ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि दो अन्य साथी पुलिस ने पूर्व में ही दबोच लिए थे.

पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर शातिर ठग मेहंदी हसन के जौनपुर स्थित घर में होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच और मुरार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद ली. उसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी मेहंदी हसन से पूछताछ में जुटी हुई है. उसके एक सहयोगी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है.

MP में मुर्दा हुआ जिंदा! जिसे पुलिस ने मृत समझ परिजनों से करवा दिया था अंतिम संस्कार, वो 10 महीने बाद निकला जिंदा, गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज  

चोर गैंग गिरोह का तीसरा सदस्य भी गिरफ्तार

एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि थाटीपुर इलाके में शकुंतला पुरी और नेहरू नगर में चोरी की दो बड़ी वारदातें हुई थी. जिसमें तीन आरोपियों ने इन वारदातों को अंजाम दिया था. दो आरोपियों को ब्रेजा कार बाइक और आईफोन सहित पहले ही दबोच लिया गया था. जबकि उनके तीसरे साथी की तलाश पुलिस को थी. जिसके पास चोरी की घटनाओं का पूरा कैश था. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीसरा आरोपी रेलवे स्टेशन के पास भागने की फिराक में खड़ा है.

साथ जी नहीं सके तो प्रेमी युगल ने छोड़ दी दुनिया: एक ही रस्सी से प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई फांसी, 4 बच्चों का बाप था युवक

जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीसरे आरोपी को भी दबोच लिया गया. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 50 हजार नगद और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों ने सहकारी बैंक के कर्मचारी के घर से चोरी की यह वारदात अंजाम दी थी. जिसमें बैंक का कुछ रुपए भी चोरी हुआ था. जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus