रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस ने एक अजीबो गरीब मामले का खुलासा किया है. जिसमें मर चुके युवक को आरोपी बनाकर न्यायालय में पेश किया गया है. इस तरह के मामले का छतरपुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो व्यक्ति मृत हो चुका वह पुलिस की जांच में आरोपी कैसे हो गया.

दरअसल मामला यह है कि सुनील नामदेव नाम का युवक छतरपुर के पन्ना रोड पर खुली सुधीर अग्रवाल की लोहा सरिया की दुकान पर काम किया करता था. आज से करीब 10 महीने पहले सुधीर ने व्यापार के काम से सुनील को राजनगर भेजा और वापस आते वक्त एक व्यापारी से 6 लाख 66 हजार 500 रुपए लाने का बोला, मगर सुनील नामदेव वापस नहीं आया.

MP में बत्ती गुल दुल्हन एक्सचेंज! बिजली गुल होते ही फेरे के वक्त बदल गई दो भाइयों की दुल्हनें, जानें फिर क्या हुआ ?

जिसके बाद व्यापारी सुधीर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने सुनील नामदेव का पता लगाया, तो राजनगर थाना पुलिस को एक शव मिला. जिसकी पहचान सुनील के परिजनों से कराई और परिजनों ने लाश की पहचान सुनील के रूप में की थी. जिसके बाद शव को पुलिस ने सुनील नामदेव के परिजनों को सौंप दिया. सुनील के परिजनों ने शव का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया. मगर पुलिस को अभी भी यकीन नहीं था कि यह शव सुनील का है.

इसलिए पुलिस ने डेड बॉडी और सुनील के परिजनों का डीएनए कराया. जिसकी रिपोर्ट कुछ समय बाद निगेटिव आई और पुलिस ने फिर अपनी छानबीन करना शुरू कर दिया. इसी दौरान लोहा व्यापारी सुधीर अग्रवाल बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंची, जहां पर वो सुनील नामदेव से टकरा गया. जिसकी सूचना सुधीर ने पुलिस को दी. पुलिस ने सुनील नामदेव का पता लगाकर पकड़ लिया.

इंस्टाग्राम की दोस्ती थाने तक पहुंची: फोन में भेजा न्यूड फोटो, फिर ब्लैकमेल कर लड़की से ठग लिए करीब 1 लाख रुपये

पुलिस पूछताछ के दौरान सुनील नामदेव ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सारे राज खोल दिए. उसने बताया कि वो उज्जैन, इंदौर और खजुराहों समेत कई शहरों में घूमता रहा. परिजनों भी उसे मृत समझ रहे थे. उसने पैसे से सिर्फ 1 लाख रुपये ही खर्च किया है. लोहा व्यापारी सुधीर अग्रवाल के पैसों में से 5 लाख रुपये बरामद कर लिया. इसके साथ ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुनील नामदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus