कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 122 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। कॉलेज चलाने के लिए जरूरी मापदंडों को पूरा नहीं करने पर यह निर्णय लिया गया है। केवल 51 नर्सिंग कॉलेजों को ही आगामी सत्र के लिए मान्यता मिली है।

MP के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स को तोहफा: सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

दरअसल, 173 नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था। लेकिन मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सिर्फ 51 नर्सिंग कॉलेजों को ही आगामी सत्र के लिए मान्यता दी है। 122 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता नहीं दी गई है। बारीकी से परखने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल बॉडी ने यह फैसला लिया है।

MP में कैसे पूरा होगा 1 लाख नौकरी का दावा?: कर्मचारी चयन बोर्ड में ही अधिकारियों का टोटा, एग्जामिनर कंट्रोलर सहित कई पद खाली

बता दें कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। कई कॉलेज एक कमरे में चल रहे थे। कई कॉलेजों में नियमानुसार अस्पताल ही नहीं था तो कुछ में योग्य स्टाफ नहीं था।

धर्मांतरण का मामला: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने दमोह SP को जारी किया नोटिस, 5 दिसंबर को किया तलब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus