सिंगरौली/ शहडोल। सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक से 5 क्विंटल  गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. आरोपी ट्रक में गांजा लेकर रीवा की तरफ जा रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर गांजा भरा हुआ था. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर और कोतवाली टीआई अरुण पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. 

इसे भी पढ़ें- करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, खेत में शिकार के लिए बिछाया गया था तार, जांच में जुटी पुलिस

नशे के कारोबारियों पर बड़ा प्रहार

इधर, ऑपरेशन प्रहार के तहत शहडोल की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने नशीली दवाई, गांजा और गांजे के पौधे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 3 आरोपी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- वो रोती थी, गिड़गिड़ाती थी लेकिन हैवान हर दिन नोचते थे उसका बदन, जगह बदल-बदलकर पड़ोसियों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप

दरअसल, शहडोल जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एसपी ने एक नंबर (7587636166) जारी किया है. जिसका नतीजा नशे के कारोबार करने वालों की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी. एसपी के निर्देश पर ब्यौहारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेल्ला चर्मकार, सुबेलाल चर्मकार, मंगलदीन चर्मकार, जानू, मोहन प्रजापति, सत्येंद्र गुप्ता, रेखा दहिया और राकेश जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1481 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया है. वहीं 900 ग्राम गांजा और 8 गांजे के पौधे, एक बाइक भी जब्त की गई है. नशे के खिलाफ जिले में अब तक 22 प्रकरण दर्ज कर 8 लाख कीमती मादक पदार्थ को जब्त किया जा चुका है.

BREAKING: मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों से दिया इस्तीफा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus