अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. युवक तिलक समारोह से घर लौट रहा था, तभी खेत में लगाए गए बिजली के तार की जद में आ गया. कुछ दिन पहले भी एक ग्रामीण और एक बाघिन की भी मौत का मामला सामने आया था.

BREAKING: मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों से दिया इस्तीफा

गोहपारू थाना प्राभारी डीएस पांडेय ने बताया कि उदयपुर के रहने वाले शिव प्रसाद यादव तिलक समारोह में शामिल होकर अपने एक साथी के साथ जमुनिहा गांव में कपूर चंद्र गुप्ता के खेत से होकर गुजर रहे थे, जहां जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली के तार का जाल बिछाया गया था, जिसमें करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से शिव प्रसाद की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- वो रोती थी, गिड़गिड़ाती थी लेकिन हैवान हर दिन नोचते थे उसका बदन, जगह बदल-बदलकर पड़ोसियों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम भुसरी निवासी रामबहोर सिंह की शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में फंसने से मौत हो गई थी, जिस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था. इसी तरह से जयसिंहगर वन परिक्षेत्र में एक बाघिन की मौत का मामला भी सामने आया था. जिसमें 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें- पुतला दहन के दौरान हादसाः कांग्रेसियों से पुतला छीनते समय एसआई झुलसा, गुस्साई पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus