सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम सातरुंडा चौराहे पर भीषण हादसे के दूसरे दिन सोमवार को मौके पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और टीआई को बुलाकर दुर्घटना स्थल के आसपास का अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कार्रवाई पूरी रात चलेगी। मामले में ग्रामीण विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी दी। विधायक मकवाना ने बताया कि सीएम शिवराज ने चर्चा के दौरान दुःखद हादसे में 7 मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और 10 से अधिक गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। विधायक मकवाना से चर्चा के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

MP रतलाम सड़क हादसे में मृतकों के नाम आए सामनेः सभी घायल इंदौर और जिला अस्पताल में भर्ती

सातरुंडा चौराहे पर भीषण हादसे के दूसरे दिन सोमवार सुबह पिकअप वाहन के हादसे की सूचना विधायक मकवाना को मिली थी। विधायक मकवाना ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की और चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाने की बात कही, जिसके बाद एमपीआरडीसी के द्वारा यहां पर गति अवरोधक का निर्माण किया जा रहा है।

शराबी ड्राइवर ने आफत में डाली जान: शादी समारोह से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 लोग गंभीर घायल

बता दें कि रविवार को जिले के सातरुंडा में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक सड़क पार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। वहीं 9 लोग घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus