अजय शर्मा,भोपाल,कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बीजेपी से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी को अब ओबीसी महासभा ने भी निष्कासित कर दिया है. प्रदेश भर में लोधी बीजेपी की अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर आंदोलन छेड़े हुए थे. अब अनुशासनहिनता औरर राजनीतिक मामलों में दखलंदाजी को लेकर ओबीसी महासभा ने भी कार्रवाई कर दी है. वहीं दूसरी ओर एक औऱ लेटर जारी कर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र लोधी ने OBC महासभा के राष्ट्रीय सचिव के लेटर को भ्रामक बताया है. इस पत्र में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम लोधी की सदस्यता को बरकरार बताया.
ओबीसी महासभा ने जारी लेटर में लिखा है कि ओबीसी महासभा (रजि.) राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्यों के निर्देशानुसार ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश इकाई के वरिष्ठ सदस्य प्रीतम सिंह लोधी को गैर- संघठन विरोधी और अनुशासनात्मक हीनता पूर्ण कृत्य एवं राजनैतिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्काशित किया जाता है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमोर्चा/युवा मोर्चा/महिला मोर्चा/छात्र मोर्चा/कर्मचारी मोर्चा / किसान मोर्चा एवं अन्य सभी मोर्चाओं (विंग्स) के प्रदेश / संभाग / जिला/ ब्लॉक / तहसील अध्यक्ष से अनुरोध है कि ओबीसी महासभा एक गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है. इसलिए सूचना को तत्काल प्रभाव से अमल में लाते हुए अनुशासन का पालन करते हुए प्रीतम सिंह लोधी को किसी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाए और नहीं सोशल मीडिया पर इनके संबंध में कोई पोस्ट लिखी जाए.
दूसरे लेटर में लिखा गया है कि प्रीतम लोधी ओबीसी महासभा सदस्य है और रहेंगे. कोर कमेठी के द्वारा भ्रमित किया जा रहा है लोगों को, क्योंकि प्रदेश कमेठी ओबीसी महासभा मप्र द्वारा लिया गया था और संस्थापक अध्यक्ष की सहमति थी ये जो कोई लेटर डाल रहा है, वो पूर्ण तरह गलत हम इसका खंडन करते है. रही बात निष्कासन की तो हमें कोई जानकारी नहीं. अतः आपको एक बार पुनः और बता दें प्रीतम लोधी ओबीसी महासभा के सदस्य और रहेंगे. प्रदेश और जिला, संभाग कमेठी ही फैसला लेगी क्या होगा प्रदेश में, ऐसे लेटर मप्र में जो कोर कमेठी निकाल रही है, वो मान्य नहीं होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक