मनीष मारु, आगर मालवा। आगर मालवा जिले (Agar Malwa) के नलखेड़ा में एक युवक को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। हिंदू संगठन के हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बुधवार को आरोपी के अवैध मकान को तोड़ दिया।

हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट: देर रात संगठन कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, आरोपी का मकान तोड़ने की मांग

दरअसल, जावेद पिता आशिक ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह भगवान श्रीराम को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मंगलवार देर रात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था।

BJP मीडिया विभाग में 9 पदाधिकारियों की नियुक्ति: बृजगोपाल, मिलन भार्गव और गुलरेज शेख बने प्रदेश प्रवक्ता, देखें पूरी लिस्ट

हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी जावेद के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया। साथ ही बुधवार को नगर परिषद, राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम आरोपी जावेद पिता आशिक के अयोध्या बस्ती नलखेड़ा स्थित मकान पर पहुंचा, यहां प्रशासन ने सीमांकन की कार्रवाई की और इसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया।

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे को राहत: कोर्ट ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में किया बरी, 2018 में TI से नोकझोंक होने के बाद दर्ज हुआ था केस

एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि आरोपी ने हिंदू देवी-देवाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर आज नगर परिषद द्वारा आरोपी के अवैध निर्माण को ढहा दिया। पुलिस प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात था।

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: पटवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते पकड़ा, 3 BPL कार्ड बनवाने के लिए मांगे थे 24 हजार रुपए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus