मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगर मालवा जिले से हादसे की खबर आई है, यहां कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, और 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना नलखेड़ा-आमला मार्ग की है।

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर दुकान पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, एक महिला की मौत, तीन घायल, मौके पर पहुंचे मंत्री भार्गव   

जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर नलखेड़ा से मां बगलामुखी माता का दर्शन कर नीमच जिले के मनासा निवासी कार से लौट रहे थे। इस दौरान कार के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें कार में सवार 25 वर्षीय सोनू पिता गणेश की मौत हो गई। वहीं 27 वर्षीय मेघा पिता गणेश, राहुल और मदन गंभीर रूप से घायल हो गए।

सेंट टेरेसा जमीन घोटालाः 282 करोड़ के घोटाले की पूरी कहानी, ब्रिटिशकालीन किताब और कनाडा से जुटाए साक्ष्य, ED की रेड के बाद फिर चर्चा में

घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल हो गाड़ी से घायल निकाला और घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से शव को और घायलों को डायल 100 से जिला अस्पताल आगर पहुंचाया। जहां सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच कर रही है।

खुदाई के दौरान मिले चांदी के पुराने सिक्के: रात भर ढूंढते रहे ग्रामीण, सुबह पुलिस को देखते ही भागे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus