मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में फैली व्यापक शिक्षा अव्यवस्थाओं के विरोध में शनिवार दोपहर को एनएसयूआई ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इसके साथ कानड़ मार्ग पर कुछ देर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया। मौके पर पुलिस बल और राजस्व अमला ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई।

एनएसयूआई के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर चक्का जाम भी किया। इससे पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस जन छावनी गांधी उपवन में एकत्रित हुए और फिर वहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में विधायक विपिन वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पहले तो कलेक्टर कार्यालय पर कुछ देर गेट के बाहर प्रदर्शन किया और फिर कानड़ मार्ग पर सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई।

एमपी में पैसों का लालच देकर धर्मांतरण: कहा- जय श्रीराम नहीं हालेलुया बोलना, शिकायत के बाद पति-पत्नी पर केस दर्ज

इसके बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर सहित 15 नामजद और करीब 125 अज्ञात लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की और 15 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जमानती मुचलके पर छोड़ा। विरोध प्रदर्शन को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि विधि काॅलेज की मान्यता नहीं निकलने और फर्जीवाड़ा निकलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही काॅलेज में फीस रेगुलेसन एक्ट लागू किया जाए । छात्रों के तीन वर्ष पूर्ण होने पर डिग्री और सनद के लिए भटकना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी शासकीय विभाग को कलेक्ट्रेट में शिफ्ट किया जाए।

ग्राहकों ने कंपनी को लगाया चूना: दो ट्रांसपोर्टरों ने पेट्रोलियम कंपनी BPCL से की 3.41 करोड़ की ठगी, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus