मनीष मारू, आगर मालवा। बीते दिनों सराफा बाजार में दो ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों की न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने जुलूस निकालकर मौके पर तस्दीक कराने लेकर आई. जहां चोरों ने चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया इस बारे में पुलिस को बताया. 

इसे भी पढ़ें-  पीएम आवास की राशि हड़पने वाला सचिव पहुंचा जेलः हितग्राही की शिकायत पर हुई कार्रवाई, धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी कार भी जब्त

इस दौरान बदमाशों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने बताया कि सराफा बाजार में चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों को मौके पर लेकर तस्दीक करवाई गई है. गिरफ्तार आरोपियों से फरार चोरों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले में फरार अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें- गोवा के ज्वेलरी शोरूम में चोरी कर MP में छिपा था आरोपी, होटल से पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 लाख के आभूषण बरामद

बता दें कि आरोपियों ने दो ज्वेलरी शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. आगर कोतवाली पुलिस ने राजस्थान की झालावाड़ पुलिस की मदद से आरोपियों से चोरी गए लाखों के जेवरात समेत नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की और आरोपियों को अपने कब्जे में लेने के बाद आगर न्यायालय में पेश किया था, जहां कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों की 23 फरवरी तक रिमांड दी है.

इसे भी पढ़ें- 3 करोड़ की चोरी का खुलासाः आरोपियों ने नेपाल में बेचे थे चोरी के जेवर, इंटरनेशनल गैंग के 2 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- एग्जाम के टेंशन में खुदकुशी की कोशिशः रातभर की पढ़ाई, सुबह भूलने की डर से छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus