मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी जिले में बोरवेल खनन किया जा रहा है। सोमवार को नायब तहसीलदार ने बोरवेल खनन करने आई मशीन पकड़ी, लेकिन बिना कोई कार्रवाई के छोड़ दिया। इस मामले में एडीएम ने जांच की बात कही है।

दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम फतेहगढ़ का है। जहां आज बोरवेल खनन के लिए मशीन पहुंची थी। जिसे नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने पकड़ा था। लेकिन कुछ देर बाद ही बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जब पूछा गया तो उनका कहना था कि साहब ने गाड़ी पकड़ी थी और उन्होंने ही छोड़ी है। वहीं एडीएम आरपी वर्मा का कहना है कि उनकी जानकारी में मामला नहीं था, इसकी जांच कराई जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में वनरक्षक की मौत: दुकान के बाहर बैठे-बैठे अचानक तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

गौरतलब है कि कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने 31 जुलाई तक जल अभावग्रस्त घोषित कर तक बिना अनुमति के अशासकीय और निजी खनन करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। साथ ही बिना एसडीएम के अनुमति के जिले की सीमा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद खनन का खेल जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H