मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में पिछले कुछ समय से एक चोर गिरोह ग्रामीणों के बैग चुराने के अपराध में सक्रिय था। यह लोग कृषि उपज मंडी और बैंकों के बाहर ग्रामीणों की रेकी करते और इसके बाद मौका देखते ही उनके बैग पर हाथ साफ कर देते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी पांच आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

दरअसल, 24 अप्रैल 23 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आगर से केसीसी के 3 लाख 36 हजार रुपए लेकर फरियादी राधेश्याम (उम्र 56) पिता नानुराम बैरागी निवासी गुरासिया थाना कानड़ निकला था। बैंक से ही बदमाशों ने रेकी कर राधेश्याम का पीछा किया। राधेश्याम रुपए वाला झोला अपनी बाइक पर टांगकर दुकान से सामान लेने लगा। मौका पाकर बदमाश रुपये वाला झोला चोरी कर ले गए थे। इसी तरह ग्रामीणों की कृषि उपज मंडी और बैंक से रेकी कर 3 और घटनाओं में किसानों को लाखों का चूना लग चुके थे।

एमपी में घरेलू सिलेंडर में गैस कम मिलने पर FIR: 4 साल से परेशान ग्राहक ने थाने में की एजेंसी संचालक के खिलाफ शिकायत, जांच जारी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी राहुल सांसी और जसमन्त सांसी निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बिना नंबर की एक बाइक और 70 हजार नगद जब्त किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनके साथ हीरो में पांच और अन्य सदस्य हैं। जिनके पास चोरी की शेष राशि है।

पुलिस दोनों के फरार साथीगण करण पिता पप्पु सांसी निवासी गुलखेड़ी, अजय पिता कप्तान सांसी निवासी गुलखेड़ी, मोनू पिता नरवत सांसी निवासी कड़िया, अभय पिता धन्धोरा सांसी निवासी मुंगावली और साहिल पिता विनोद सांसी निवासी गुलखेडी की तलाश कर रही है।

प्रेमी जोड़े ने होटल में जहर खाकर की खुदकुशी: नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, युवती ने फोन कर परिजनों से लगाई थी जान बचाने की गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus