मनीष मारू, आगर मालवा। मप्र के आगर मालवा जिले की कोतवाली पुलिस ने 3 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर के नीचे 15 बोरी में भरकर पीथमपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर नलखेड़ा में बीते दिनों हुई डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। इससे आक्रोशित होकर व्यापारी और महिलाओं ने नलखेड़ा थाने के सामने धरने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कल नलखेड़ा नगर बंद का आह्वान किया है।
डिटर्जेंट पाउडर के नीचे बोरी में भरकर ले जा रहे थे मादक पदार्थ
मंगलवार को आगर पुलिस ने एक अंतराज्यीय तस्कर गिरोह को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3 क्विंटल 75 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर के नीचे 15 बोरी में भरकर यह डोडाचूरा पीथमपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड महुडिया जोड़ पर ट्रक रोक कर चेक किया, तो उसके अंदर डिटर्जेंट पाउडर की थैलियों के नीचे डोडाचूरा भरा मिला।
इस पूरे मामले में आगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें केवलजीत सिंह पिता कुलविंदर सिंह निवासी छज्जलवाड़ी पंजाब और वीरेंद्र सिंह शेरगिल पिता लखविंदर सिंह शेरगिल निवासी सुल्तान विंड अमृतसर पंजाब शामिल है। बरामद डोडाचूरा सहित जब्त ट्रक की कीमत 37 लाख 50 हजार बताई जा रही है। एसपी सगर ने बताया कि मामले में 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है, जो पुलिस टीम को दिया जाएगा।
महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने दिया धरना
जिले में नलखेड़ा में 26 दिसंबर को थाने के पास दिन दहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाइक पर आए 2 लुटेरे गजेंद्र खंडेलवाल के घर में घुसे और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। महिला के हाथ पैर बांधकर लाखों रुपये नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
नलखेड़ा के मुख्य मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात की जानकारी लगने के बाद एडिशनल एसपी सहित एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंची। वारदात के दौरान घर में अन्य कोई सदस्य मौजूद नहीं था।
वहीं घटना के करीब 8 दिन बीत जाने के बाद अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस की नाकामी को लेकर आक्रोशित व्यापारियों और महिलाओं ने नलखेड़ा थाने के सामने धरना दिया। इसके साथ ही कल नलखेड़ा नगर बंद रखने का आह्वान किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक