मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में लूट की सनसनी खेज वारदात सामने आई है। शहर के नलखेड़ा में दिनदहाड़े घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध कर लाखों की नगदी और आभूषण लूटकर भाग खड़े हुए। वारदात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में दिन दहाड़े कट्टा अड़ाकर थाने से चंद कदम दूरी पर लूट की बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। बाइक पर आए 2 बदमाश गजेंद्र खंडेलवाल के घर में घुसे और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों रुपए नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः PM मोदी से CM शिवराज आज मिलेंगे, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल 11 वें दिन भी जारी, आज मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह, कैबिनेट मंत्रियों का प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग आज

Read More: कांग्रेस में गुटबाजीः कमलनाथ की सभा में मंच पर नहीं मिली जगह, नाराज ब्लॉक अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जिला कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

नलखेड़ा के मुख्य मार्ग पर 9 बजे लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात की जानकारी लगने के बाद एडिशनल एसपी सहित एसडीओपी व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे है। वारदात के दौरान घर में अन्य कोई सदस्य मौजूद नहीं थे। सभवतः बदमाशों को महिला का घर में अकेले होने की खबर रही होगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हत्या के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर

मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष पर हमला करने वाले एक आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है।बता दें कि 15 दिसंबर की रात में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीटखेड़ी जोड़ पर मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा पर अकरम, सलीम, अरमान सहित अन्य ने प्राणघातक हमला किया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। हमला करने वाले आरोपियों के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। सोमवार सुबह परसुलिया चौराहे के समीप मैना रोड़ पर आरोपी अकरम के अवैध मकान के हिस्से पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान सुसनेर एसडीएम सोहन कनाश, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, तहसीलदार विजय सेनानी, थाना प्रभारी विजय सागरिया, नगर परिषद सीएमओ जगदीश भेरवे व बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।
एसडीएम सोहन कनाश ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना वर्ष 1998 के तहत वहीदन बी पति नन्ने खा के नाम पर आवासीय पट्टा दिया गया था। जिस भूमि पर इनके द्वारा बिना अनुमति के दुकान बनाकर के व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus