राकेश चतुर्वेदी/हेमंत शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना (Aidal Singh Kansana) का बेतुका बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि आवक अच्छी हो रही है, इसलिए किसान प्याज फेंक रहे है। कांग्रेस के राज में पानी नहीं मिलने से प्याज की फसल नहीं होती थी। मंत्रीजी के इस अजीबोगरीब बयान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। वहीं किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने खजुराहो में मीडिया से चर्चा करते हुए बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि देखिए प्याज हॉर्टिकल्चर का मसला है। फिर भी मैं कृषि मंत्री होने के नाते कह रहा हूं कि आवक अच्छी हुई है इसलिए फेंक रहे है न… कांग्रेस के राज में तो प्याज होती नहीं थी। पानी मिलता नहीं था, तो प्याज नहीं होती थी। पानी, बिजली, सड़क नहीं थी। आज सब चीज है, इसलिए हमारा मध्य प्रदेश चाहे खाद का मसला हो और इसकी आवक बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: खाद की खातिर लाइन में लगे किसान को मिली मौत: टीकमगढ़ में यूरिया लेने गया था अन्नदाता, कांग्रेस ने ‘मंदसौर कांड’ का जिक्र कर सरकार पर बोला हमला

PCC चीफ ने कही ये बात

कृषि मंत्री के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह अपमान है उस अन्नदाता का जिसे डबल इनकम का वादा किया गया। प्याज इसलिए फेंकना पड़ रहा है क्योंकि सरकारें प्याज को विदेश में जाने से रोक रही है। सरकार की नीतियां गलत है, एदल सिंह जो बयान दे रहे हैं वह किसानों को गाली देने जैसा है, यह उनका अपमान है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है। खाद के लिए लाइन में लगे लोगों को यह मौत देते हैं।

ये भी पढ़ें: सीहोर में फ्री में बांटी प्याज: सही दाम न मिलने से किसानों के निकले आंसू, सरकार से की ये मांग

गौरतलब है कि एमपी में प्याज की बंपर आवक हो रही है, लेकिन किसानों को इसका सही दाम नहीं मिल रहा है। कई जिलों में किसान अपनी फसल को फेंक रहे है। उचित भाव न मिलने से कहीं सड़क पर फेंका जा रहा है तो कहीं जनता को फ्री में बांटा जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले का भी यही हाल है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एदल कंसाना का बेतुका बयान सामने आया है, जिससे अन्नदाताओं में काफी आक्रोश है।

ये भी पढ़ें: खंडवा मंडी में प्याज की बंपर आवक… लेकिन भाव 1-2 रुपए किलो, किसान बोले- बच्चों के  स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H