सुनील सोनी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश केअलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के बैजडा गांव में पुलिसकर्मियों पर सोने के 240 सिक्के चोरी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। वहीं अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एसपी ने टीआई समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसवालों पर आरोप है कि ग्रामीण महिलाओं को डरा धमकाकर सोने के सिक्के की लूट की गई हैं। पुलिसवाले सादे कपड़ों में गए और आदिवासी महिला को धमकाकर सोने के 240 सिक्के लेकर फरार हो गए। 

MP: खुदाई में मिले 240 सोने के सिक्के, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया लूट का आरोप, केस दर्ज, एसपी ने कही ये बात

इधर निलंबन की कार्रवाई के बाद सोने के सिक्के की हेराफेरी के आरोप में शामिल टी आई विजय देवड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि हम चोर नहीं है, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए वीडियो जारी कर सफाई दी है। 

दरअसल सोंडवा थाने के बैजडा गांव के एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है, कि 19 जुलाई 2023 की सुबह 11 बजे सोंडवा थाने के चार पुलिसकर्मी जिनमें टीआई विजय देवड़ा भी शामिल थे। उनके घर आए और घर में मौजूद महिला से मारपीट कर घर में जमीन में गाड़कर रखें गये 220 सोने के सिक्के के एक घर से और दूसरे घर से 20 सिक्के बरामद कर लिए लेकिन रिकार्ड में ना लेकर आपस में इन बरामद सिक्कों का बंटवारा कर लिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा थाने में की गई थी। 

MP में अधिवक्ता और मेट्रो बस के चालक के बीच विवाद, मारपीट में हाथ फ्रैक्चर, वकीलों ने थाने में शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

एसपी अलीराजपुर हंसराज सिंह ने टीआई विजय देवड़ा सहित तीन अन्य आरक्षक सुरेंद्र, राकेश और वीरेंद्र को निलंबित कर दिया है, और मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ नामजद और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 6 महीने पहले गुजरात में मजदूरी के दौरान उन्हें सोने के 240 सिक्के मिले थे, जिसे महिलाओं ने अपने घर में जमीन में गाड़ दिए थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें मारपीट और धमकाकर छीन लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus