सुनील जोशी,अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से तड़के सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर 15 फिट नीचे नाले में गिर गई. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि करीब 28 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें 7 बच्चे भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक बस गुजरात से आ रही रही थी. तभी बस अनियंत्रित होकर चांदपुर कस्बे के लखोदरा नदी में जा गिरी. हादसा इतना भयावह था कि 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक कूदकर फरार हो गया. वहीं स्टेरिंग फेल हो जाने और कोहरे के चलते हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.
बस के पुल से नीचे गिरने से करीब 28 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिसमें 7 बच्चे भी शामिल है. स्थानीय लोगों और प्रसाशन की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर कलेक्टर-एसपी पहुंचे हुए हैं. जेबीसी की मदद से बस को उठाया गया. राहत और बचाव कार्य जारी है.
दो सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 लोग घायल, खंडवा ओवर ब्रिज पर टला बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश: नए साल में CM शिवराज की ताबड़तोड़ बैठकें, 5 दिन में करेंगे 52 समीक्षात्मक मीटिंग
अलीराजपुर बस हादसे में मृत लोगों के परिजन को 4 -4 लाख की सहायता घायलों को उचित सहायता प्रदान करने के मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है. वही बस के चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक