![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुनील जोशी, अलीराजपुर/समद अब्दुल, हरदा। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से 5 भैंसों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस घायल हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इधर हरदा जिले के डबल फाटक पर सीमेंट से भरे ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों को चोटें आई है। जिनमें से तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
पांच भैंसों की मौत
अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप स्थित बोरी-उदयगढ़ रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने रास्ते से गुजर रही भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से पांच भैंसों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल हो गया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ट्रक मालिक का भी पता लगा रही है। भैंस मालिक ने मुआवजे की मांग की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-1-16.jpg)
स्टेयरिंग फेल होने हुआ हादसा
हरदा जिले में डबल फाटक पार कर ट्रक क्रमांक एमपी 09 केए 3812 सीमेंट लेकर हरदा से रन्हाई की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी सहित दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्कर मारने से तीनों दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं बाइक पर बैठे पांच लोगों को मामूली चोटें आई है। डीलक्स गाड़ी पर बैठे कांतिलाल और शेख शाहिद निवासी नई आबादी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर वाहनों से टकरा गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-102.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक