सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में कई उपभोक्ताओं को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं। हैरानी वाली बात यह है कि सहकारी उचित मूल्य की दुकानों में मशीनों में राशन की एंट्री है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उचित मूल्य की अधिकांश दुकानों में राशन के गोदाम खाली हैं।
जिले के खट्टाली क्षेत्र में पिछले दिनों उपभोक्ताओं ने दुकान के सामने हंगामा किया था। उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें पिछले तीन महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं के हंगामे के बाद सेल्समैन ने एडवांस अनाज लेकर नवंबर महीने का राशन वितरण किया। जबकि चमार बेगड़ा क्षेत्र में अनाज के गोदाम अभी भी खाली है। समूह की महिला सेल्समैन ने बताया कि हमारे यहां मशीन में 80 क्विंटल गेहूं, 40 क्विंटल चावल का स्टॉक मशीन में दिखा रहा है। लेकिन गोदाम में अनाज नहीं है।
ग्रामीणों की मानें तो सेल्समैन राशन देने के लिए तैयार है। मशीन में अनाज का स्टॉक बता रहा है। लेकिन अनाज कम होगा तो वह सबको कैसे दे सकते हैं। वहीं, जोबट विपणन सरकारी संस्था के संस्था प्रबंधक अशोक वाणी का कहना है कि हमें अभी बेटवासा क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान मिली है। जिसमें फिजिकल स्टॉक व मशीन के स्टॉक में 20 क्विंटल का अंतर है। जिसके लिए हमने विभाग को अवगत करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, आवंटन भोपाल से बनकर आता है। जहां कमी होती है तो हम बढ़ाते हैं। जिस क्षेत्र से शिकायतें मिल रही हैं, हमारे द्वारा जांच की जा रही है।
पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े: एक-दूसरे पर धारदार हथियार से किया हमला, 6 घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus