निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला सिवनी (Seoni) जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने बीज निरीक्षक (Seed Inspector) को 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीड्स इंस्पेक्टर ने बीज प्रमाणिकरण और टैगिंग के नाम पर पैसे मांगे थे।

सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने सिवनी के बीज निगम कार्यालय में पदस्थ बीज निरीक्षक तृष्णा चौहान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीड इंस्पेक्टर ने बीज व्यापारी शिवनाथ चंद्रवंशी से बीज प्रमाणिकरण और टैगिंग करने के एवज में घूस की मांग की थी।

अब नहीं पड़ेगी धरना प्रदर्शन की जरूरत! मोहन के मुख्यमंत्री बनने पर उच्च शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में खुशी, सातवां वेतन, पेंशन जैसी मांगे जल्द पूरी होने बढ़ी संभावनाएं

फरियादी ने इस बात की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) से की थी। जिसके बाद मंगलवार लोकायुक्त टीम ने बीज निरीक्षक को कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोकायुक्त ने सीड इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

संस्कारधानी से फिर उठी मंत्री बनाने की मांग: मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व और कैबिनेट बैठक हो आयोजित, जबलपुर के साथ पिछली बार भी नहीं हो पाया था इंसाफ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus