सुनील जोशी, अलीराजपुर। ‘परीक्षा में नकल की तो अब खैर नहीं’  यह दावे मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में खोखले साबित हो रहे हैं। क्योंकि शिक्षक ही नकल करने वाले छात्रों को संरक्षण देंगे तो जिन बच्चों ने रात दिन मेहनत करके परीक्षा दी उनका क्या होगा। बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला जिले के सेजावाड़ा हाई स्कूल से सामने आया है, जहां शिक्षक के संरक्षण में बच्चों ने जमकर नकल की। बता दें कि आज 12वीं बोर्ड की अर्थशास्त्र और फिजिक्स की परीक्षा थी। 

स्कूल संचालक ने ऑफिस में घुसकर बिजली अधिकारी को पीटा, बिल कम करने को लेकर विवाद का मामला     

मामले की सूचना मिलने पर जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम सेजावाड़ा हाई स्कूल पहुंची तो  यहां पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। जिस समय हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा चल रही थी, उसी वक्त परीक्ष हॉल के पास नकल करने वाली चिट्ठियों का अंबार लगा हुआ था। लल्लूराम डॉट कॉम टीम के सामने परीक्षा केन्द्राअध्यक्ष और चपरासी ने चिट्टियां उठाई। सारी चिट्ठियां फिजिक्स और इकोनामिक की थी। कुछ चिट्ठियां चपरासी छुपाते हुए भी दिखे। हालांकि पड़ताल में यह साफ हो गया कि यह सारी चिट्ठियां आज हो रही एग्जाम की थी।   

ऐश-मौज के लिए मंदिरों में करते थे चोरी: 4 युवक गिरफ्तार, दान की पेटियां और हजारों रुपए कैश बरामद

मामले की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी कोरी भी मौके पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया दोषियों पर कार्रवाई होगी। लेकिन बड़ी विडंबना है कि जो छात्र साल भर मेहनत करके पढ़ाई करते हैं उनके भविष्य के साथ कुछ मतलब परस्ती शिक्षक अपनी संस्था का रिजल्ट सुधारने के लिए खुलकर चीटिंग कराके इन बच्चों को अच्छे नंबरों से पास कर देते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H