सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में हुई लूट मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ डकैधी की धाराओं में भी केस दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन एवं पर्यावरण कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित कलेक्टर और एसपी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
इधर, कांग्रेस नेता महेश पटेल ने एसडीओपी नीरज नामदेव को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पुलिस को यह नसीहत दी है कि जोबट में अवैध धंधों को बंद करें। इन्हीं के कारण यह घटना घटित हो रही है। नहीं तो कांग्रेस आने वाले समय में उग्र आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एसपी और कलेक्टर से बात करूंगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
लूट की इस वारदात के बाद व्यापारियों में काफी नाराजगी है। वहीं अब इसे लेकर कांग्रेस फ्रंट फुट पर है। पार्टी के नेतृत्व में आज अलीराजपुर बंद का आह्वान किया गया, जिसका सभी ने समर्थन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने लूट की वारदात में शामिल लोगों की पहचान बताने वाले को 10000 का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन कर दिया गया है।
खनन माफिया पर लगा 111 करोड़ का जुर्माना, जब्त की गई मशीन व ट्रक छुड़ा ले गए थे रेत माफिया
गौरतलब है कि जिले के जोबट में कल शुक्रवार को करीब 8 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकान संचालक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 3 बाइक पर हथियार से लैस 8 बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया था और 5 से 8 किलो चांदी के जेवरात को लूटकर फरार हो गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक