सुनील जोशी, अलीराजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र राज्य के वन, सांस्कृतिक और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मूनंगटीवार सोमवार को अलीराजपुर जिले पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाई। वहीं कमलनाथ पर भी कटाक्ष किया और आने वाले आगामी विधानसभा में शिवराज का और बीजेपी का साथ देने की अपील की।

मंत्री सुधीर मूनंगटीवार ने शिवराज सरकार के लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि कमलनाथ के मुंह से बहनों के लिए धन्यवाद शब्द भी नहीं निकलते। वहीं कमलनाथ को सत्ता का भूखा बताया और कहा द्रोणाचार्य अगर प्रश्न पूछे तो वह यहीं कहेंगे कि मुझे सिर्फ कुर्सी दिखती है। कमलनाथ द्वारा ना ही बेरोजगारों को भत्ता दिया और नहीं किसानों का कर्जा माफ किया। उन्होंने जनता से भूलकर भी कमलनाथ के फॉर्म नहीं भरने की बात कहते हुए उनके सभी आदेश को झूठा बताया। महिलाओं को कमलनाथ के 15 सौ रुपए के झांसे में नहीं आने की बात कही।

भोपाल में हिन्दू युवक को पट्‌टा बांधकर पीटा: आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा, 3 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

उन्होंने शासकीय भूमि पर धर्म के नाम पर अवैध कब्जे को लेकर कहा कि लैंड जिहाद किया तो चाहे वह महाराष्ट्र प्रशासन हो या एमपी गंभीरता से लेने लेना चाहिए। सर्वे में कांग्रेसी को अधिक सीटें मिलने की बात को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि कांग्रेस सर्वे को टूल किट के रूप में मैनेज करती है। कांग्रेस ने गुजरात सर्वे करवाएं जिसमें बीजेपी को तीसरे नंबर पर आने की बात कही थी। जबकि बीजेपी को वहां पर 156 सीटें मिली और यह सभी यदि सांस लेंगे तो कांग्रेस के 16 लोग भी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

MP में चुनाव से पहले RSS एक्टिव: बीजेपी के साथ संघ पदाधिकारियों की गोपनीय बैठक, चुनाव में विरोधी ताकतें सक्रिय होने की जताई आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus