अलीराजपुर/दमोह। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में पुलिस ने गुम हुए करीब मोबाइल को ढूंढने के बाद पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिया। पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा, तो उनके चेहरे खिल उठे। इधर दमोह जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रेनों और बसों में मोर पंख बेचने की आड़ में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लाखों रूपये का सामान भी जब्त किया गया है।
जन्मदिन का ‘जानलेवा जश्न’,VIDEO: केमिकल वाला स्प्रे करना पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग
अलीराजपुर पुलिस ने जिले में ऑपरेशन हेलो के तहत सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा रही है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन चोरी और गुम होने की शिकायतों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से गुम और चोरी किए गए फोन को ट्रेस कर बरामद किया गया। गुरूवार को पुलिस ने 77 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल फोन वापस लौटाए। इस दौरान मोबाइल धारकों ने कहा कि उन्हें दोबारा फोन मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोबारा फोन वापस मिलने पर वो बेहद खुश हैं।
अंतरराज्यीय गिरोह का भड़ाफोड
इधर, दमोह जिले में मोरपंख बेचने की आड़ में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लाखों के सामान बरामद में किए हैं। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में गिरोह बनाकर बस और ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी किया करते थे। 2 फरवरी को इन्हीं आरोपियों ने दमोह बस स्टैंड से एक महिला का बैग चोरी किया था, जिसमें उसके सोने के जेवरात थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने गरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा। कड़ी पूछताछ के बाद चोरों ने जुर्म कबूल किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक