हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के अनुभूति विजन सेवा संस्थान (Anubhooti vijan seva sansthaan) की लापरवाही सामने आई है। संस्थान में 4 साल से रह रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग गर्भवती हो गई। इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजन लंबे समय बाद बेटी से मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस संस्था के पदाधिकारियों से पूछताछ करेगी।

कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने से गौरीशंकर बिसेन का यू-टर्न! कहा- छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़, यहां से चुनाव लड़ना कोई बच्चों का खेल नहीं

दरअसल, मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्थान का है, यहां 4 सालों से रह रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग 6 माह की गर्भवती निकली है। आशंका है कि उसके साथ रेप हुई है। लेकिन उसके साथ घटना संस्था के अंदर हुई या बाहर इसका किसी को पता नहीं है। नियम के अनुसार, जब कोई संस्थान में रहने आती है या बाहर जाती है तो उसका मेडिकल होता है। बताया जा रहा है कि संस्थान को 8 दिन पहले ही इस घटना के बारे में पता चल गया था। लेकिन आज तब परिजन पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ।

पुलिस की बड़ी लापरवाही! थाने में रखीं 8 शवों की विसरा रिपोर्ट खा गए चूहे, जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

मां सब्जी बेचने का करती है काम

नाबालिग का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उसकी मां सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती है। नाबालिग के दिव्यांग होने के कारण परिवार ने अनुभूति विजन सेवा संस्थान में बच्ची को रखा था। लंबे समय बाद जब परिवार बच्ची से मिलने पहुंचा, तब मामले का खुलासा हुआ।

मंत्रीजी के आगे नतमस्तक हुई खाकी! VIDEO: प्रधान आरक्षक ने पैर छूकर मांगी माफी, TI ने जोड़े हाथ, जानिए क्या है मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus