सुनील जोशी, अलीराजपुर/संतोष राजपूत, शुजालपुर। अलीराजपुर जिले के आंबुआ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मैं जब कमलनाथ के सामने अतिथि शिक्षकों का मुद्दा उठाया, किसानों की बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क पर उतर जाओ, लेकिन वो भूल गए थे कि मैं उस विजयाराजे सिंधिया का पोता हूं, जिन्होंने डीपी मिश्रा की सरकार को धूल चटा दी थी।

मौसम खराब होने के कारण टीकमगढ़ नहीं जा पाए CM: वर्चुअली 450 रु. में सिलेंडर योजना का किया शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि राहुल ने चुनाव के समय मंच से कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। लेकिन 10 दिन तो क्या 15 महीने में भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। लेकिन 26 लाख फर्जी प्रमाण पत्र जरूर बांट दिए। कांग्रेस की कर्ज माफी के चक्कर में किसान ब्याज के दलदल में डूब गया।

सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सुसाइड नोट में महिला अधिकारी पर परेशान करने के आरोप, परिजनों ने किया चक्काजाम

अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इधर, शाजापुर के शुजालपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बरसते पानी में सभा को संबोधित किया। उन्होंने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही शुजालपुर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए स्थानीय लोगों की बैठक कर प्रारूप तैयार करने की बात भी कही। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संभा को संबोधित किया।

शिक्षक भर्ती घोटाला! फर्जी दिव्यांग सार्टिफिकेट के जरिये नौकरी पाने वाले 66 शिक्षकों पर FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus