भोपाल। मध्यप्रदेश आज पूरी तरह होली के रंग में रंगा हुआ है. सीएम हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री शिवराज ने पत्नी साधना के साथ मिलकर जनता के साथ होली खेली. उन्होंने फाग गीत भी गाए. राधा-कृष्ण पर फूलों की वर्षा की गई. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और बीजेपी विधायकों ने भी जमकर होली खेली. पूरे एमपी में होली की धूम देखने को मिली. कृषि मंत्री कमल पटेल और वीडी शर्मा भी जमकर नाचे. एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी.
भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा गीत-संगीत पार्टी के साथ रंग में सराबोर दिखे. भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर जब यहां पहुंचे, तो उन्हें रंग-गुलाल से सराबोर कर दिया. यहां रायसेन की सिलवानी से विधायक रामपाल सिंह भी पहुंचे हैं. शर्मा ने होली गीत भी गाए.
सीएम शिवराज ने होली की शुभकामनाएं दी है. ट्वीट कर लिखा है कि खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो. हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो. सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो. रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो. आपको #होली की हार्दिक बधाई. यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं.
आज देश भर में होली के त्यौहार की धूम है. लोग अपनों के बीच इस रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिना किसी बंदिश के आज देश भर में होली बनाई जा रही है. कई जगह समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन होगा. होली त्योहार के चलते ट्रेनों में भी भारी भीड़ है. मध्यप्रदेश की जनता भी उत्साह के साथ होली मना रही है. जगह जगह पर इवेंट का आयोजन किया गया है. इस साल बड़ी संख्या में घर से होली मानने लोग निकल रहे हैं.
होली की धूम पर ऊर्जा मंत्री
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी होली के धूम में नजर आए. ऊर्जा मंत्री ग्वालियर के हजीरा स्थित अपने घर पर आम लोगों के साथ और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने ग्वालियर के हजीरा स्थित अपने घर पर आम लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली.
केंद्रीय मंत्री ने खेली होली
ग्वालियर रेस कोर्स रोड स्थित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर भी होली का जश्न देखने को मिला. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होली के रंग में डूबे हुए नजर आए. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ होली खेली. केंद्रीय मंत्री तोमर ने देश और प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.
ग्वालियर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
होली के अवसर पर असामाजिक तत्वों के साथ हुड़दंगीयों को सबक सिखाने के लिए ग्वालियर पुलिस शहर के सभी चौक चौराहों के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात है. पुलिस कप्तान एसएसपी अमित सांघी खुद फूलबाग चैराहे पर निगरानी रखते नजर आए. जिले में बीते पांच दिनों से ड्रिंक एंड ड्राइव वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. यहीं वजह है कि होली के मौके पर इस तरह के गतिविधि ना हो इसे मद्देनजर रखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया.
हुड़दंगीयों के खिलाफ होगी सख्त र्कारवाई
प्रदेश की राजधानी भोपाल होली के रंग में डूबी हूई है. राजधानी में हुड़ंग और असामाजिक तत्वों को ध्यान में रखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किए गए है, जबकि 200 से ज्यादा जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए है. हुड़दंग करने पर हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन जब्त किया जाएगा साथ ही ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की चेकिंग भी किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक