अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के नागरिकों की ओर से लंबे समय से उठाई जा रही रेल स्टॉपेज की मांग को लेकर बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को पार्लियामेंट के कक्ष क्रमांक एफ-39 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने क्षेत्र की जनता की भावनाओं से अवगत कराते हुए सीहोर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग की। ताकि यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।
सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया कि सीहोर एक जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम के निकट भी है। जिसके कारण यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं और रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद, कोरोना काल में बंद किए गए कई एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: MP BJP District Executive: जबलपुर नगर और इंदौर ग्रामीण की कार्यकारिणी का ऐलान, यहां देखें पूरी सूची
केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनता की सुविधा को देखते हुए, जल्द ही इन ट्रेनों का स्थायी ठहराव सीहोर स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए। केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद आलोक शर्मा को आश्वस्त किया कि वह इस विषय पर जल्द ही संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश देंगे। सीहोर के लोगों को उम्मीद है कि सांसद के इस प्रयास से उनकी पुरानी मांग जल्द पूरी होगी।
ये भी पढ़ें: साइबर अपराध से बचाएगी ये पुस्तक: 357 पन्नों में 34 प्रकरणों का उल्लेख, टोल फ्री नंबर भी, लाइब्रेरी में निशुल्क और ऑनलाइन पढ़ सकते हैं
इन गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग
- 22191-22192 ओवर नाईट एक्सप्रेस
- 20813-20814 पुरी जोधपुर एक्सप्रेस
- 19313-19314 पटना एक्सप्रेस
- 22911-22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस
- 19489-19490 गोरखपुर एक्सप्रेस
- 17019-17020 हैदराबाद एक्सप्रेस
- 20413-20414 महाकाल एक्सप्रेस
- 14115-14116 प्रयागराज एक्सप्रेस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



