राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही इस सीट को लेकर बेजपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए सियासी हमला बोला है।

उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि- अब अमरवाड़ा में जिसे आना हो आ जाए। पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ लोकसभा में चुनौती दे चुके थे, अब जीतू पटवारी दो-दो हाथ कर लें। कसर रहे तो राहुल गांधी, गांधी वाड्रा को भी अमरवाड़ा बुला लें। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस कुछ भी कर ले लेकिन इस बार अमरवाड़ा में कमल ही खिलेगा। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया है। मप्र विधानसभा ने भी 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, इसलिए अब इस पर उपचुनाव होगा।

Big Breaking: मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 को मतगणना,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H